कांग्रेस के विरोध में हम पैदा हुए हैं। उससे कभी भी जननायक जनता पार्टी हाथ नहीं मिलाएगी-अजय चौटाला।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 2 अक्टूबर (अरुण शर्मा)। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जल्द पंचायत चुनावों की घोषणा हो सकती है और जिस तरीके से पिछले तीन साल में नगरपालिका के चुनावों में जननायक जनता पार्टी ने बढ़ोतरी की है, तो पंचायत और नगर निगम के चुनाव में भी पार्टी निश्चित तौर पर बढ़त हासिल करेगी।
श्री चौटाला रविवार को गांव करनेरा में प्रवीण त्यागी ऊर्फ सीता द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर पृथला विधानसभा के गांव करनेरा पहुंचने पर युवाओं ने ढोल नगाड़े व बाइक रैली निकालकर पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया।
श्री चौटाला ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस धरातल में जा रही है और देश से पुरानी कांग्रेस खत्म हो चुकी है और अब बस डमी कांग्रेस ही बची है। पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विरोध में हम पैदा हुए हैं उससे कभी भी जननायक जनता पार्टी हाथ नहीं मिलाएगी। डॉ. चौटाला ने कहा कि भाजपा के साथ उनका पहले से ही नाता रहा है। डा. अजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी का कुनबा लगातार बढ़ रहा है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि आने वाले चुनावों में जननायक जनता पार्टी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहेगा इस अवसर पर वहां मौजूद ग्रामीणों ने फूल माला व पगड़ी बांधकर डॉ. अजय सिंह चौटाला का जोरदार स्वागत किया।
अजय चौटाला ने कहा कि फरीदाबाद जिले में संगठन दिन-प्रतिदिन मजबूत हो रहा है। इसका मुख्य कारण उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की लोकप्रियता व जनमानस का प्यार है। इसके अलावा धौज से शेर मोहम्मद ने जेजेपी का दामन थामा।
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक प्रवीण त्यागी और जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया, राष्ट्रीय सचिव कृष्ण जाखड़, ठाकुर राजाराम, तेजपाल डागर, अरविंद भारद्वाज, उमेश भाटी, जिला प्रवक्ता अनिल खुटेला, नरेंद्र फौजी, सुनील शास्त्री, माणिक मोहन शर्मा, बेगराज नागर, हातम अधाना, कुलदीप तेवतिया, जितेंद्र चौधरी, अमर नर्वत, हाजी करामत अली, प्रकाश रावत, प्रदीप चौधरी, अमर दलाल, सूरत चौहान, श्याम सिंह, नेपाल फौजी, भारत यादव, हाजी अख्तर, सुनील डिंडे, लोकेंद्र, दिनेश डागर, रिछपाल लंबा, गजेंद्र भड़ाना, सतीश रेडू, देवेंद्र बैरागी, गुलाब रावत, रवि शर्मा, विनय धतरवाल, दिनेश तंवर, सरवन करहाना, प्रेम कृष्ण, जे पी मास्टर सहित करनेरा, सिकरोना, भनकपुर, समयपुर, मादलपुर, कबूलपुर सहित कई गांव की सरदारी मौजूद रही।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |