लिव फॉर नेशन संगठन ने फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 3 अक्टूबर (अरुण शर्मा)। लिव फॉर नेशन संगठन फरीदाबाद गौ रक्षा दल के प्रतिनिधिमंडल ने आज सैक्टर-21 सी स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय में जाकर फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा से मुलाकात की और उनका आभार जताया। लिव फॉर नेशन संगठन के संस्थापक अनिल कौशिक ने कहा कि पुलिस आयुक्त श्री अरोड़ा ने पिछले दिनों जो गौ रक्षा में क्राईम ब्रांच टीम लगाईं है उन्होंने कुछ ईनामी गौ तस्करों को पकड़ा और लगातार मेवात के अलावा अन्य जिलों में छापे मारे की।
श्री कौशिक ने कहा कि सीआईए इन्चार्ज राकेश और उनकी टीम ने सराहनीय कार्य कर रही है। जिससे तस्करों की नाक में नकेल कसी।
इस मौके पर श्री अरोड़ा ने कहा कि उनका प्रयास है कि क्षेत्र में अपराध व अपराधी पर अकुंश लगाने के लिए उन्हें सभी मुलाजिमों को निर्देश दिए हुए है। अपराध को समाप्त कर शांति कायम करना ही उनका धैर्य है। इस मौके पर पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने टीम का शुक्रिया किया।
इस मौके पर अनिल कौशिक, खेमचंद गोयल, बिजेंद्र सैनी, सचिन चौधरी, सुनील पांचाल, युवा अनशनकारी अभिषेक गोस्वामी, बलजीत यादव, गौरव अरोड़ा, सुधीर सैन, सुशील पांचाल, कृष्ण लोहिया, आदि गौ भक्त रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |