महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए श्रीजा वैलफेयर सोसायटी ने किया कार्यक्रम।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 31 अगस्त (अरुण शर्मा)। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए श्रीजा वैलफेयर सोसायटी लगातार प्रयासरसत है और यही कारण है कि कई जगह छात्राओं व महिलाओं को सोसायटी द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। उक्त वाक्य श्रीजा वैलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष निधि अग्रवाल ने व्यक्त किए। वे साईं धाम में संस्था द्वारा शहर के विभिन्न कॉलेजों व साईं धाम की छात्राओं के लिए आयोजित ब्राइडल वर्कशॉप के दौरान संबोधित कर रही थीं। इस मौके पर प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट सोनम रत्रा ने छात्राओं को प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से साईं धाम की ओर से प्रिंसीपल वीनू शर्मा के अलावा माधवी येडला, डिंपल, सुनीता, दिव्यांशी आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर निधि अग्रवाल ने कहा कि श्रीजा वैलफेयर सोसायटी द्वारा कई महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य किए जा रहे हैं क्योंकि आज भी युवतियों का एक बड़ा वर्ग ऐसा है जिन्हें सहयोग की जरूरत है और हमारा यही प्रयास है कि उन्हें प्रशिक्षित कर मुख्य धारा में जोड़ सकें। उन्होंने कहा कि बच्चियों में सीखने की लगन व इच्छा को देखते हुए आगे भी इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। वहीं मेकअप आर्टिस्ट सोनम रत्रा ने कहा कि शादी का दिन किसी भी युवती के लिए खास होता है तो ऐसे में जो छात्राएं ब्यूटी के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती हैं, उनके लिए यह विशेष ब्यूटी वर्कशॉप आयोजित की गई जिसमें छात्राओं को यह टिप्स दिए गए कि वे किस प्रकार एक दुल्हन को बेहतरीन तरीके से अपने खास दिन के लिए तैयार कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि श्रीजा वैलफेयर सोसायटी की यह बेहतरीन पहल हैं। वहीं इस अवसर पर छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस मौके पर छात्राओं को प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |