पशु चिकित्सालय की टीम ने गोवंश का किया टीकाकरण।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 31 अगस्त (अरुण शर्मा)। पशुपालन विभाग की तरफ से गांव नचोली में गोवंश को लंपी स्किन डिजीज से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया गया। राजकीय पशु चिकित्सालय खेड़ी कला की टीम ने गांव में पशुपालकों के घर द्वार पर जाकर गोवंश का टीकाकरण किया टीकाकरण अभियान में 200 पशुओं को टीके लगाए गए टीकाकरण करने वाली टीम में डॉक्टर नेहा श्योराण वीएलडीए सुंदरलाल, भीषम कुमार व स्टाफ सदस्य सागर प्रकाश, मनीष यादव, अशोक, गौरव आदि ने टीकाकरण किया। टीकाकरण अभियान के तहत पशु चिकित्सालय खेड़ी कला की टीम ने सभी पशुपालकों को लंपी वायरस से बचाव के तौर तरीकों के बारे में जागरूक किया इससे पहले गांव खेड़ी कला, ताजूपुर, शाहबाद, कांवरा, राजपुर कला, फुलेरा आदि में विभाग की टीम टीकाकरण पूरा कर चुकी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |