10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 22 अगस्त (अरुण शर्मा)। पन्हैड़ा खुर्द के सरकारी विद्यालय में युवा सेवा संगठन रजि. ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नानक चन्द के द्वारा की गई।
संगठन के अध्यक्ष गोपाल शास्त्री ने कहा कि आज का युवा शिक्षा, खेल व अन्य क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। ऐसे युवाओं को प्रत्येक वर्ष सम्मानित किया जाता है, ताकि वे भविष्य में आगे बढ़ सकें। छात्रों को प्रोत्साहित करने से उन्हें मनोबल मिलता है। जिससे वे प्रत्येक क्षेत्र में मेहनत करके उपलब्धि हासिल करते हैं। समारोह में सिमॉन शर्मा 91, पायल 85, रिंकी 91, बबीता 90, चंचल 89, मोहित वत्स 96, आकाश 98, देव वत्स 83 प्रतिशत आदि ने अंक प्राप्त कर परीक्षा पास करने पर सम्मानित किया गया। इसके अलावा अन्य क्षेत्र में उपलब्धि प्राप्त करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संगठन के महासचिव रघु वत्स, धर्मवीर शर्मा, दिगंबर कादयान, संदीप पन्हैड़ा, प्रदीप शर्मा, राजवीर, मंच संचालक रतन मास्टर, खेमचंद शीशराम, डीके शर्मा, हरीश, जेपी शर्मा, श्यामवीर, घनश्याम, मदन, गोपाल कृष्ण, मानी पूर्व सरपंच मूली मेंबर आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |