सरकार व मेनेजमेंट के कर्मचारी और उपभोक्ता विरोधी रवैए के खिलाफ बिजली कर्मचारी 26 अगस्त को सर्कल ऑफिस सेक्टर-23 पर करेंगे आक्रोश प्रदर्शन।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 22 अगस्त (अरुण शर्मा)। सरकार व मेनेजमेंट के कर्मचारी और उपभोक्ता विरोधी रवैए के खिलाफ बिजली कर्मचारी 26 अगस्त को सर्कल ऑफिस सेक्टर-23 पर आक्रोश प्रदर्शन करेंगे। इसकी तैयारियों को लेकर सोमवार को ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन इंडस्ट्रीयल एरिया एएनएच 5 व एनएच 4 सब डिवीजनों में गेट मीटिंग आयोजित की गई और कर्मचारियों से भारी संख्या में 26 अगस्त को सर्कल ऑफिस पर होने वाले प्रदर्शन में भारी संख्या में शामिल होने का आह्वान किया। गेट मीटिंग को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लाम्बा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शब्बीर अहमद गनी, सीसी सदस्य मनोज जाखड़, विनोद शर्मा, ओल्ड फरीदाबाद यूनिट के प्रधान करतार सिंह, ग्रेटर यूनिट के प्रधान दिनेश शर्मा, बल्लभगढ़ इकाई के चेयरमैन रमेश चंद्र तेवतिया, प्रधान रामकेश व सचिव धर्मेन्द्र तेवतिया, एनआईटी यूनिट के प्रधान भूप सिंह, सचिव गिरीश राजपूत व सुरेन्द्र शर्मा और सब यूनिट कमेटी के नेता वेद सिंह व प्रकाश आदि नेताओं ने संबोधित किया। एनएच 5 सब डिवीजन में रिक्त हुए प्रधान व कोषाध्यक्ष के पद पर चुनाव किया गया। कर्मचारियों ने प्रकाश चन्द्र को प्रधान व सुधा को कोषाध्यक्ष चुना गया।
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष एवं एएचपीसी वर्कर यूनियन के उप प्रधान सुभाष लांबा ने गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए सरकार बिजली मंत्री व मेनेजमेंट को अल्टीमेटम दिया कि 21 नवम्बर तक कर्मचारी एवं उपभोक्ता विरोधी नीतियों पर रोक लगाकर कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं किया तो बिजली कर्मचारी 22 नवंबर राज्यव्यापी हड़ताल करने पर मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले बिजली कर्मचारी 26 अगस्त से 15 नवंबर तक सभी सर्किलों में आक्रोश प्रदर्शन किए जाएंगे और बिजली मंत्री की हठधर्मिता के खिलाफ उनके पुतले दहन किए जाएंगे।
ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शब्बीर अहमद गनी एसीसी सदस्य विनोद कुमार व मनोज जाखड़ ने गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए कौशल रोजगार निगम भंग करने, ठेका प्रथा समाप्त कर सभी प्रकार के ठेका कर्मियों को पक्का करने, पक्का होने तक समान काम समान वेतन व सेवा सुरक्षा प्रदान करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, एक्स ग्रेसिया रोजगार स्कीम में लगाई गई शर्तों को हटाकर स्कीम को ठेका कर्मियों पर लागू करने, तकनीकी कर्मचारियों के साथ भेदभाव को समाप्त कर शिफ्टों में काम करने वाले सभी तकनीकी कर्मचारियों को शिफ्ट भत्ता देने, जोखिमपूर्ण काम करने वाले कर्मचारियों को पांच हजार रुपए जोखिम भत्ता देने, सभी तकनीकी एवं क्लरीकल स्टाफ को वर्दी देने आदि मांगों को प्रमुखता से उठाया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |