साइबर ठगी के मुकदमे में एक आरोपी किया गिरफ्तार।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 22 अगस्त (अरुण शर्मा)। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस थाना खेड़ीपुल प्रभारी इंस्पेक्टर सुभाष व उनकी टीम ने साइबर ठगी के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम राघवेंद्र है जो बिहार का रहने वाला है और फरीदाबाद के हनुमान नगर में रह रहा था। आरोपी एसबीआई कार्ड कंपनी में आमजन के नए क्रेडिट कार्ड बनाने तथा पुराने क्रेडिट कार्ड बंद करवाने का काम करता है। आरोपी ने फरीदाबाद की मवई कॉलोनी के रहने वाले पीडि़त जय नारायण के साथ 26000 की साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस थाना खेड़ीपुल में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत दर्ज मुकदमे में पीडि़त ने बताया कि उसके पास एसबीआई का एक क्रेडिट कार्ड था जिसे वह बंद बनना चाहता था। इसे बंद करवाने के लिए कंपनी की तरफ से आरोपी ने पीडि़त को संपर्क किया और उसके घर आकर उससे क्रेडिट कार्ड बंद करवाने की एक अर्जी लिखवाई। आरोपी का मन में लालच आ गया उसने सोचा कि जयनारायण को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो उसने जयनारायण के फोन से क्रेडिट कार्ड का नया पिन बना लिया और पीडि़त द्वारा लिखी गई अर्जी तथा क्रेडिट कार्ड लेकर चला गया। क्रेडिट कार्ड हाथ लगते ही आरोपी ने उसका गलत उपयोग करना शुरू कर दिया और पेट्रोल पंप के माध्यम से उसने क्रेडिट कार्ड से 26000 निकलवा लिए। पीडि़त की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई। आगे की कार्रवाई करते हुए खेड़ी पुल पुलिस ने आरोपी को कल हनुमान नगर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से पीडि़त का क्रेडिट कार्ड, एक मोबाइल फोन तथा 4500 नकद बरामद किए गए। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को आज अदालत में पेश करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |