केडी पब्लिक सी.सै. स्कूल परिसर में नेत्र जांच एवं दंत चिकित्सा शिविर का किया आयोजन।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 7 अगस्त (अरुण शर्मा)। पर्वतीय कालोनी स्थित केडी पब्लिक सी.सै. स्कूल परिसर में मानव जनहित एकता परिषद के तत्वाधान में केवल प्रे्रम आंखों के अस्पताल द्वारा नेत्र जांच एवं दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री उडऩ दस्ते के डीएसपी राजेश चेची, पूर्व विधायक नगेन्द्र भड़ाना, शिक्षाविद् एवं भाजपा नेता अजय यादव, समाजसेवी सचिन तंवर, सीए अजीत पटवा, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष भगवान सिंह, यादव सभा के अध्यक्ष हरिबाबू यादव, शिक्षाविद् राजेश मदान, सुशील अरोड़ा, अरूण पुण्डीर, नव प्रयास सेवा संगठन के अध्यक्ष सुनील यादव, पूर्व पार्षद गजेन्द्र पाल सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे।
पूर्व विधायक नगेन्द्र भड़ाना, भाजपा नेता अजय यादव ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों का आमजन को फायदा उठाना चाहिए क्योंकि इस भागदौड़ भरी जिन्दगी में समय के अभाव के चलते लोग अस्पतालों तक नहीं पहुंच पाते है और अपने नेत्र तथा दांतों का उपचार नहीं करवा पाते। ऐसे शिविरों के माध्यम से उन्हें लाभ मिलता है और उनका उपचार भी समय पर हो पाता है।
सीए अजीत पटवा व सचिन तंवर ने केवल प्रेम अस्पताल द्वारा लोगों के नेत्र जांचों, आपरेशन निशुल्क किए जाते है। उन्हें दवाईयां मुफ्त दी जा रही है। इस मौके पर लोगों का बीपी भी चैक किया गया।
इस अवसर पर लगभग 400 लोगों ने नेत्र जांच तथा 180 लोगों ने दंत चिकित्सा शिविर का लाभ लिया। साथ ही लोगों को आंखों के चश्में, दवाईयां तथा टूथ्रपेस्ट आदि मुफ्त दिए गए। इसके अलावा 15 लोगों का निशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चयन किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |