स्नैचिंग के तीन मुकदमों में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 4 अगस्त (अरुण शर्मा)। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी नरेन्द्र कुमार की टीम ने स्नैचिंग के तीन मुकदमों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में साहिल तथा अरशद का नाम है जो फरीदाबाद के गांव मादलपुर के निवासी हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल सवार आरोपियों को 1 अगस्त को नंगला टी प्वाइंट से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके खिलाफ पुलिस थाना सारन में 2 तथा सेक्टर 58 में स्नैचिंग की धाराओं के तहत एक मुकदमा दर्ज है, जिसमें आरोपियों ने राह चलते नागरिकों से चेन स्नैचिंग की थी। पुलिस पूछताछ में के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल तथा 65000 रुपए नकद बरामद किए गए हैं जो उन्होंने सोने की चेन बेचकर कमाए थे। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने के आदी हैं और नशे की आपूर्ति के लिए चोरी तथा छीनाझपटी की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपी इससे पहले भी चेन स्नैचिंग के मुकदमे में हवालात जा चुके हैं। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |