राजकीय विद्यालयों में पढऩे वाले छात्रों को अब शैक्षणिक भ्रमण पर जाने का मिलेगा मौका !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 21 जुलाई (अरुण शर्मा)। राजकीय विद्यालयों में पढऩे वाले छात्रों को अब शैक्षणिक भ्रमण पर जाने का मौका मिलेगा। इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत विज्ञान संकाय के 100 छात्र एवं छात्राएं भ्रमण पर जा सकेंगे। उनकी निगरानी के लिए अध्यापकों की ड्यूटी भी निर्धारित की जाएगी।
प्रदेश सरकार बच्चों के शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए कई तरह की योजनाओं को लागू कर रही है। राजकीय विद्यालयों के छात्रों को देश की विभिन्न राज्यों की भौगोलिक परिस्थिति से रूबरू कराने के लिए शैक्षणिक भ्रमण की योजना बनाई गई है। इसके तहत 50 छात्र एवं 50 छात्राओं का चयन किया जाएगा। छात्रों के चयन के लिए शिक्षा निदेशालय ने जिला मुख्यालय को निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
लेना होगा सहमति पत्र
शैक्षणिक भ्रमण पर जाने वाले छात्र को अपने अभिभावकों से सहमति पत्र लेना होगा। बिना सहमति पत्र के कोई भी छात्र भ्रमण के लिए चयनित नहीं किया जाएगा। इसमें छात्र को अपने अभिभावक से लिखवाना होगा कि उन्हें अपने बच्चे को शैक्षणिक भ्रमण पर भेजने से कोई आपत्ति नहीं है। बता दें कि शिक्षा विभाग ने अभी तक केवल होनहार छात्रों को ही भ्रमण के लिए भेजता था। इनमें से अधिकतर एडवेंचर कैंप होते हैं। शैक्षणिक भ्रमण पर जाने वाले छात्रों पर निगरानी ने आठ अध्यापकों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी। इनमें चार महिला एवं चार पुरुष अध्यापक होंगे। उन अध्यापकों को शैक्षणिक भ्रमण पर जाने का मौका नहीं मिलेगा जो पहले कभी किसी भ्रमण पर गए हो।।
खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज मित्तल का कहना है कि शिक्षा निदेशालय ने शैक्षणिक भ्रमण को लेकर योजना तैयार की है लेकिन इसके बारे में बहुत अधिक जानकारी नहीं है। उम्मीद है कि एक-दो दिन में पूरी जानकारी आए। उसके अनुसार ही कार्य किया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |