बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए शिक्षा संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 21 जुलाई (अरुण शर्मा)। वाल्मीकि अम्बेडकर शिक्षा मिशन के बैनर तले बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए एक शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन एन.एच.तीन ए ब्लॉक स्थित सभागार में करवाया गया। संवाद कार्यक्रम की शुरूआत वाल्मीकि अम्बेडकर शिक्षा मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चंडाल व आए हुए अतिथियों ने आदिकवि भगवान बाल्मीकि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश बैनीवाल ने की और मंच का संचालन राष्ट्रीय महासचिव जयपाल ने किया। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए मुख्यवक्ता के तौर पर चार्टेड पब्लिक एकॉउंटेन्ट व के.सी. ग्लोबल के फाउंडर कमल छाबड़ा सीए/सीपीए (यूएस)विशेष तौर पर मौजूद रहे। कमल छाबड़ा ने कहा कि अगर हम आधुनिक भारत का निर्माण चाहते है तो युवाओ को एकॉउंट्स के क्षेत्र में व्यापक रूप से आगे बढऩा होगा। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों के कैरियर संबंधित सवालों का जबाब देकर छात्रों का मार्गदर्शन किया ।
यह शिक्षा संवाद विशेषत एकाउंट्स पढऩे वाले छात्र-छात्राओं के सही मार्गदर्शन के लिए रखा गया। जिसमें एकाउंट्स पढऩे वाले विद्यार्थियों बढ़-चढक़र भाग लिया और अकाउंट्स के क्षेत्र में कामयाबी हासिल करने के बारे में बारीक जानकारी प्राप्त की ।
कार्यक्रम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश बैनीवाल ने अपने अंतिम संबोधन में कार्यक्रम में आये सभी विद्यार्थियों उनके अभिभावकों व कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। किसी भी देश की तरक्की करने के लिए की वहां के बच्चों को सबसे बेहतर शिक्षा दी जाए। इसलिए हम बच्चों को शिक्षित कर आधुनिक भारत का निर्माण करना चाहते है।
इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चंडाल, मुख्य सलाहकार राधे वाल्मीकन, सचिव संदीप सौदा, कोषाध्यक्ष सुनील लोहट, जिला उपाध्यक्ष विशाल पारछा, रवि चौटाला, सुनील सारसर, रामकुमार, हरि पहलवान दिल्ली, सुरेश, नरेश जिनवाल, मुकेश, सूरजभान, बबलू वीर पवार, जगदीश बैनिवाल, अमित तुषामड़, देवेंद्र पहलवान, सुशील कुमार आदि उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |