प्रदेश सरकार ने शुरू किया एचवाई एलओसी हरियाणा लोकेशन नाम का यह एप !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 21 जुलाई (अरुण शर्मा)। जिले में ब्लैक स्पाट (ऐसे स्थान जहां अधिक सडक़ हादसे होते हैं। खत्म करने के लिए यातायात पुलिस एप की मदद लेगी। एचवाई एलओसी यानी हरियाणा लोकेशन नाम का यह एप प्रदेश सरकार ने शुरू किया है। इसमें साल 2018 से 2022 तक के निर्धारित ब्लैक स्पाट को अपलोड किया जाएगा। साथ ही हादसों का ब्योरा भी डाला जा रहा है। अधिकारियों को एप पर हादसों के कारण व ब्लैक स्पाट की मौजूदा स्थिति की जानकारी देनी होगी। इसके बाद एप पर अपलोड ब्लैक स्पाट को डाउनलोड कर उच्चाधिकारी अध्यन करेंगे और कमियों को दूर करने का प्रयास करेंगे। यह एप केंद्र सरकार के आइ.रेड (इंटिग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटा) एप के साथ काम करेगा। इसको चंडीगढ़ से संचालित किया जाएगा। ये हैं जिले में ब्लैक स्पाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर एनटीपीसी, बडख़ल, अजरौंदा, बाटा चौक, मुजेसर, गुडईयर चौक, जेसीबी चौक आदि कई स्थान हैं, जहां साल-2018 से अब तक कईयों की सडक़ हादसे में जान चली गई है। अधिकारियों का कहना है कि एप से कारणों की जानकारी प्रदेश के सभी उच्चाधिकारियों की नजर में रहेगी। वह इसकी रोकथाम की योजना तैयार करने में आसानी होगी। यातायात पुलिस में कार्यरत अधिकारियों के अनुसार नए एप में पहले चरण में 2018 से 2022 तक के निर्धारित ब्लैक स्पाट व सडक़ हादसों को डाउनलोड किए जा रहे हैं। इनके साथ ही ब्लैक स्पाट को ठीक कराने के लिए अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी डाले जा रहे हैं।
डीसीपी ट्रैफिक सुरेश कुमार ने बताया कि ब्लैक स्पाट की पहचान करने और हादसों का कारण जानने के लिए केंद्र सरकार का आइ-रेड एप काम कर रहा है। सभी थानों की पुलिस को इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रत्येक छोटे-बड़े हादसों को इस पर डाला जा रहा है। इस एप को दो.तीन महीने पहले शुरू किया गया था। एप की मदद से हादसे को रोकने में फायदा मिलेगा। सडक़ हादसे, इसके कारण, ब्लैक स्पाट आदि की जानकारी अपलोड की जा रही है। इससे हादसों की रोकथाम की योजना बनाई जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |