मोटरसाइकिल से गांजे की तस्करी कर रहा युवक गिरफ्तार !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 1 जुलाई (अरुण शर्मा)। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना पल्ला एरिया में नाका लगाकर एक आरोपी को मोटरसाइकिल पर गांजा ले जाते हुए गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम विनोद है जो उत्तर प्रदेश के जौनपुर का रहने वाला है और फिलहाल फरीदाबाद के नवीन नगर में रह रहा था। आरोपी के कब्जे से 1 किलो 222 ग्राम गांजा पत्ती बरामद की गई है। आरोपी से जब इसके बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया जिसके पश्चात आरोपी को काबू करके पुलिस थाने लाया गया जहां उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पहले सामान की होम डिलीवरी का काम करता था और जल्दी पैसे कमाने के लालच में आकर वह गांजा बेचने लगा। आरोपी ने बताया कि यह गांजा वह दिल्ली के जैतपुर के रहने वाले संजय नाम के व्यक्ति से खरीद कर लाया था। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है तथा आरोपी को गांजा सप्लाई करने वाले उसके साथी की तलाश की जा रही है जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |