पॉलीथिन व सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने के लिए किया जागरूक !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 2 जुलाई ( अरुण शर्मा)। पॉलिथीन और सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान व इसके इस्तेमाल को रोकने के लिए राजकीय पशु अस्पताल बडोली में महिला पशुपालकों को जागरूक किया गया तथा महिलाओं को जूट के थैले भी वितरित किए गए। डिप्लोमा वेटरनरी के जिला प्रधान डॉ राजबेल देसवाल ने बताया कि वह लगातार 10- 15 वर्षों से इस पॉलिथीन में प्लास्टिक के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रहे हैं तथा समय-समय पर विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों को भी जागरूक करते हैं तथा पशुपलकों को भी पॉलिथीन का इस्तेमाल ना करने का आह्वान करते हैं एवं विभिन्न मौकों पर महिला पशुपालकों आम लोगों तथा स्टाफ में कार्यरत सहकर्मियों को भी जूट और कपड़े के थैले वितरित करते है। पशुपालकों को दवाई भी कागज के लिफाफे में देते हैं। वे यह कार्य सामाजिक दायित्व के तौर पर करते हैं तथा शहर को प्रदूषण मुक्त करने के लिए पॉलिथीन में प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक करते हैं। इसी के तहत आज गांव बडोली मे महिला पशुपालकों को जूट के थैले वितरित किए गए तथा पॉलिथीन और प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |