नशीले इंजेक्शन सहित फरीदाबाद पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद
फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी के रहने वाले सतीश तथा सोनू को 5 जून को क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर नशीले इंजेक्शन सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सतीश को सेक्टर-81 के डीपीएस चौक के पास से तथा आरोपी सोनू को सेक्टर-8 की रेड लाइट से काबू कर लिया। आरोपी सतीश को पुलिस थाना बीपीटीपी तथा आरोपी सोनू को पुलिस थाना सेक्टर-8 लाकर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपियों को अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सतीश 11इंजेक्शन आगरा से तथा आरोपी सोनू 12 इंजेक्शन मथुरा से लेकर आया था और इन्हें फरीदाबाद में बेचने की फिराक में थे कि पुलिस ने उन्हें पहले पकड़ लिया।
आरोपियों को दोबारा अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा। वहीं आरोपियों को इंजेक्शन सप्लाई करने वाले उनके साथियों के बारे में पूछताछ करके उनकी धरपकड़ की जाएगी।
फरीदाबाद से व्यूरो चीफ अरुण शर्मा की रिपोर्ट।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |