नशा तस्करी के माध्यम से अर्जित अवैध संपत्ति होगी जब्त – गृह मंत्री अनिल विज

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद(हरियाणा)
फरीदाबाद पुलिस नशा तस्करी के माध्यम से अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले दर्जनों आरोपितों की सूची तैयार कर रही है। जल्द ही कानूनी प्रक्रिया के अंतर्गत इनकी अवैध कमाई से अर्जित संपत्ति जब्त की जाएगी। गृह मंत्री अनिल विज के निर्देश के बाद ऐसे लोगों की सूची तैयार की जा रही है, जिन्होंने नशीले पदार्थ बेचकर संपत्ति अर्जित की है। इनके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी।
राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि नशे को खत्म करने के लिए सरकार ने हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एचएसएनसीबी) भी बनाई है और नशे की कमर तोड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश से नशे को खत्म करने के लिए कार्रवाई तेज करने की जरूरत है और हमने नशे का कारोबार करने वाले लोगों की संपत्ति को अटैच करने का सिलसिला भी चला रखा है। उन्होंने कहा कि अगर नशे के कारोबार से किसी की संपत्तिअटैच होती है तो उसकी कमर टूटती है।
व्यूरो चीफ अरुण शर्मा ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |