स्वयं सहायता समूह ने गांव को प्लास्टिक मुक्त करने का किया संकल्प !
😊 Please Share This News 😊
|
जनपद संभल की गुन्नौर तहसील के जुनावई ब्लॉक के ग्राम पंचायत गंगुर्रा में संपन्न संगम स्वयं सहायता समूह ने गांव को प्लास्टिक मुक्त करने का किया संकल्प।
समूह के माध्यम से महिलाओं को दिए गए आत्मनिर्भर बनने के गुर , गांव में ही अचार , पापड़ , मूँज के उत्पाद आदि बना कर गांव की महिलाओं को बनाया जायेगा आत्मनिर्भर ।
साथ ही महिलाओं को बाजार से सब्जी लाने के बजाय किचन गार्डन बना खुद सब्जी उगाने को प्रोत्साहित किया गया । महिलाओं को इंटरनेट पर उपलब्ध देश भर में सफलतापूर्वक चल रहे समूह की सफलता की कहानी कम्प्यूटर पर वीडियो द्वारा दिखाई गई । समूह की अध्यक्ष अनीता यादव , सचिव प्रीति देवी , समूह के सभी सदस्य एवम ग्रामीण महिलाओं ने उत्साह पूर्वक मीटिंग में भाग लिया ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |