हरिबाबा जनता इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन !
😊 Please Share This News 😊
|
गवां(संभल)
जनपद संभल के गवां नगर पंचायत में स्थित हरिबाबा जनता इंटर कॉलेज में आज तीन दिवसीय स्काउट और गाइड प्रशिक्षण शिविर के कार्यक्रम का समापन हुआ। यह शिविर 3 जनवरी से शुरू हुआ था और आज 5 जनवरी को इसका समापन हुआ हो गया।
पहले दिन इस शिविर में स्काउट & गाइड का इतिहास एवं इसके नियम बताए गए। द्वितीय दिवस में सेवा एवं अनुशासन संबंधी ज्ञानवर्धक बातें बताई गयीं और अनुशासन में रहते हुए समाज एवं राष्ट्र सेवा करने को प्रेरित किया एवं समाज मे व्याप्त विसंगतियों को दूर करने की प्रेरणा दी गयी। तृतीय दिवस में आज टोली शक्ति एवं आपातकालीन परिस्थितियों में शिविर निर्माण करना सिखाया गया।इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से संबंधित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर जिला स्काउट मास्टर मोहित एवं शौरभ त्यागी और विद्यालय के प्रधानाचार्य हरीशपाल सिंह एवं धर्मपाल सिंह,इंद्रप्रकाश त्रिपाठी,प्रेमशंकर पांडेय,क्षेत्रपाल सिंह,भूपेंद्र सिंह,सौदान सिंह,दिनेश कुमार सहित अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |