भारत को बड़े संघर्ष और बंटबारे के बाद स्वाधीनता प्राप्त हुई – कविता वार्ष्णेय ।
😊 Please Share This News 😊
|
आज बबराला नगर के शांति देवी मेमोरियल कन्या हाई स्कूल में स्वाधीनता का अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य सोमेश पाठक ने की। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता सुधा गौतम एवं कविता वार्ष्णेय थीं। कविता वार्ष्णेय ने बताया कि हमारी देश की सभ्यता बहुत ही विशाल एवं प्राचीन है। देश ने प्रत्येक काल में वीरों को जन्म दिया है। उसके पश्चात भी हमारा देश बार-बार गुलाम होता रहा। अंत में 15 अगस्त 1947 को हमारा देश ने स्वाधीनता को प्राप्त किया। देश की स्वाधीनता हमें देश के बंटवारे के बाद प्राप्त हुई, देश के बंटवारे के समय लाखों लोगों का नरसंहार कर दिया गया। इतनी बड़ी कीमत देकर हमें यह स्वतंत्रता प्राप्त हुई है। कार्यक्रम के वक्ता सुधा गौतम ने 1857 की क्रांति पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अध्यक्ष सोमेश पाठक ने बताया कि इतिहास में हुई गलतियों को ध्यान में रखते हुए महापुरुषों के संघर्ष से प्रेरणा लेकर अपने हृदय में देशभक्ति की भावना जागृत करनी चाहिए और देश भक्ति से अपने कार्य करने चाहिए। कार्यक्रम के अंत में CDS बिपिन रावत एवं देश के अन्य 12 योद्धाओं की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट मौन धारण किया गया। कार्यक्रम का संचालन हर्षवर्धन ने किया। कार्यक्रम में आदेश वार्ष्णेय, जिला कार्यवाही का राष्ट्रीय सेविका समिति जगदीप,जिला संपर्क प्रमुख भुवनेश यादव ,जिला अध्यक्ष अमृत महोत्सव संचालन समिति एवं विवेक गुप्ता की गरिमामई उपस्थिती रही।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |