शार्ट सर्किट के दुकान में लगी आग, हज़ारों का नुकसान !
😊 Please Share This News 😊
|
बबराला(संभल)
आज दीपावली की शाम इन्दिरा चौक स्थित एक दुकान में आग लग जाने से हज़ारों का सामान जलकर राख हो गया। नगर के मुख्य चौराहे पर योगेश यादव का जनसेवा केंद्र है जो कि MY COMPUTER के नाम से है। शाम दीपावली का पूजन करने के लिए योगेश यादव दुकान बन्द करके घर चला गया। थोड़ी देर बाद पास के दुकानदारों ने देखा कि योगेश की दुकान से धुआं निकल रहा है। उन्होंने फ़ोन करके तुरन्त इसकी सूचना योगेश को दी। योगेश ने आकर जब दुकान खोली,तब तक प्रिंटर और फर्नीचर का काफी हिस्सा जल चुका था। साथ ही कुछ जरूरी कागज भी जलकर राख हो चुके थे। सबसे पहले दुकान की बिधुत आपूर्ति बन्द की,उसके बाद पानी डालकर आग को काबू कर लिया। योगेश ने बताया कि ये आग शार्ट सर्किट से लगी है और इसमें करीब एक लाख का नुकसान होने का अंदाजा है।
गुन्नौर से चंद्रप्रकाश गुप्ता की रिपोर्ट ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |