राजा चरत सिंह विद्यालय में हुआ वार्षिकोत्सव !
😊 Please Share This News 😊
|
राजा चरत सिंह विद्यालय में हुआ वार्षिकोत्सव !
प्रदूषण, पर्यावरण, भ्रूण हत्या व लिंगभेद पर हुए रोचक कार्यक्रम !
नजीबाबाद। कस्बा साहनपुर स्थित राजा चरत सिंह इंटर कॉलेज में मंगलवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया गया जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति व सामाजिक जागरूकता के अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
पूर्व सांसद व पूर्व राज्यमंत्री राजा भारतेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। अपने संबोधन में पूर्व सांसद ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं।उनके लिए विद्यालय के शिक्षक अच्छे संस्कार दे रहे हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बालक के अंदर नैतिक,सामाजिक व राष्ट्रवाद के गुणों का विकास होता है। कार्यक्रम में छात्र छत्राओं ने देशभक्ति, पर्यावरण प्रदूषण, भ्रूण हत्या, लिंगभेद, बालिका शिक्षा संबंधी प्रस्तुति दी।दर्शकों ने कार्यक्रमों की जमकर सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में राजा भारतेंद्र सिंह, प्रबंधक कुंवर बलजीत सिंह,रघुवीर सिंह,हेमराज सिंह,कुंवर पाल सिंह,अवधेश कुमार,इंद्रपाल सिंह,ओमकार सिंह,महेंद्र पाल सिंह,रामबली,धर्मेन्द्र कुमार, दिव्यांजली,अरुण राजपूत,सुरेंद्र कुमार,चेतन स्वरूप,राजेश कुमार,नरेंद्र कुमार,रूबी,ज्योति,रुखसाना,नीरज कुमार,अरुण दीक्षित, सुनीता शर्मा,प्रमोद कुमारी,शबीना आदि मौजूद रहे।कार्यकम के समापन पर प्रधानाचार्य सुरेश पाल सिंह ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता रघुवीर सिंह ने व संचालन प्रदीप कुमार ने किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |