गुन्नौर के बेटे ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर नगर का नाम किया रोशन।
😊 Please Share This News 😊
|
गुन्नौर((संभल)
संभल ज़िले के कस्बा गुन्नौर निवासी मुशर्रफ़ अली अंसारी के पुत्र काशिफ़ अली अंसारी ने नीट एमबीबीएस की परीक्षा उत्तीर्ण करके गुन्नौर का मान बढ़ाया है । उन्होंने इस परीक्षा की तैयारी कोटा के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट से की थी । उनकी इस सफ़लता से परिवारजनों एवं नगर वासियों में खुशी की लहर है । काशिफ़ की इस सफ़लता की जानकारी पाकर नगर के लोगों द्वारा उनके माता पिता को मुबारकबाद देने के लिए उनके घर पर का तांता लग गया । काशिफ़ अंसारी ने अपनी सफ़लता का श्रेय अपने गुरुजनों को दिया और नीट की परीक्षा में अच्छी रैंक प्राप्त करके यह सिद्ध कर दिया कि गुन्नौर के बच्चे प्रतिभा में किसी से कम नहीं हैं औऱ इनको देख कर अन्य छात्र भी प्रेणा ले रहे हैं ।
गुन्नौर से संजीव गुप्ता की रिपोर्ट ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |