अब ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों का होगा खाता सीज !

😊 Please Share This News 😊
|

भारत में बीते एक साल के दौरान ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. सस्ते ऑफर, सेकेंड हैंड फोन और नौकरी आदि का झांसा देकर कई लोग इन फर्जीवाड़े के चक्कर में फंस जाते हैं. धोखे के बाद अक्सर लोगों को एक समस्या का सामना करना पड़ता है कि इसकी शिकायत कहां पर की जाए. इसका जवाब इस रिपोर्ट में है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने डिजीटल लेनदेन को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए एक साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है. अब से किसी भी ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार होने पर आप हेल्पलाइन नंबर 155260 पर कॉल कर सकते हैं. ये प्लेटफॉर्म साइबर धोखाधड़ी में ठगे गए लोगों को उनके नुकसान को रोकने के लिए, इस तरह के मामलों की रिपोर्ट करने का आसान तरीका है।
ऑनलाइन फ्रॉड संबंधित मामलों के लिए पीड़ित को 155260 डायल पर शिकायत करनी है. जिस तरह से 112 हेल्पलाइन नंबर साइबर फ्रॉड के शिकार हुए लोगों की तुरंत मदद करता था. उसी तरह इस नंबर से भी इमरजेंसी में मदद मिलेगी. इस तरह फ्रॉड की घटना का तत्काल प्रभाव से पता लगाया जा सकेगा और पीड़ित की समस्या का समाधान जल्दी होने की संभावना होगी।
ऑनलाइन धोखेबाजी का शिकार होने के बाद पीड़ित को पुलिस अधिकारी द्वारा मैनेज हेल्पलाइन पर कॉल करना है. अगर फ्रॉड हुए 24 घंटे से ज्यादा हो गया है तो पीड़ित को नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर एक औपचारिक शिकायत दर्ज करनी चाहिए. अगर फ्रॉड हुए 24 घंटे से कम समय हुआ है तो ऑपरेटर फॉर्म भरने के लिए अपराध का डिटेल और पीड़ित की निजी जानकारी मांगेगा. बैंक से पैसा निकलने के 24 घंटे के भीतर सूचना देनी होगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |