परीक्षायें रद्द होने के बाद अब फीस बापसी की मांग !
😊 Please Share This News 😊
|
कोरोना महामारी को देखते हुए सीबीएसई ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं भी रद्द कर दी हैं. वहीं कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत में 10वीं की परीक्षाएं भी कैंसिल कर दी गई थीं. ऐसे में अब ऑल इंडिया पेरेंट्स एसोसिएशन ने सीबीएसई से बच्चों से लेकर जमा कराई गई परीक्षा फीस वापस करने की मांग की है।
आईपा की ओर से सीबीएसई को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि सत्र 2020-21 के लिए स्कूलों ने छात्रों से परीक्षा शुल्क जमा कराया था जिसे अब परीक्षा न होने की स्थिति में वापस किया जाए. आईपा के अध्यक्ष एडवोकेट अशोक अग्रवाल का कहना है कि पिछले मार्च से पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. इस दौरान बीमारी और लॉकडाउन के साथ लगे तमाम प्रतिबंधों के कारण अभिभावकों की इनकम पर काफी बुरा असर पड़ा है।
ऑल इंडिया पेरेंट्स एसोसिएशन ने पिछले साल अक्टूबर में भी परीक्षा शुल्क को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों से माफी की मांग की थी. इतना ही नहीं इसे लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल की थी जिसके बाद सीबीएसई को शुल्क माफ करने के लिए प्रतिवेदन भी दिया था लेकिन सीबीएसई की ओर से माफी से इनकार करने के बाद अभिभावकों ने परीक्षा फीस जमा की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |