33वीं रैंक प्राप्त करने वाले नमन गोयल को बधाई व शुभकामनाएं दी।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 21 जून (अरुण शर्मा)। जेईई एडवांस परीक्षा में ऑल इंडिया मे 33वीं रैंक प्राप्त करने वाले नमन गोयल का घर सेक्टर 7 मे जाकर उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर वरिष्ठ अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट व एस वी एम के डायरेक्टर मदन गोयल ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी। वशिष्ठ ने कहा की फरीदाबाद के छात्रों ने जेईई एडवांस परीक्षा में अपना लोहा मनवाया है । जिले के 100 से अधिक छात्रों ने जेईई एडवांस परीक्षा में सफलता पाई है । जिले के दो छात्रों ने पूरे देश के टॉप 100 विद्यार्थियों में जगह बनाई है । नमन गोयल ने बताया कि उनका लक्ष्य शोध क्षेत्र में काम करना देश और समाज की सेवा करना है।
गोयल ने बताया की शिक्षकों और एन सी ई आर टी किताबों तथा नियमित पढ़ाई के ज़रिए सफलता पाई है। ऑल इंडिया में 33 वी रैंक सुनिश्चित करने वाले नमन गोयल ने एम वी एन सेक्टर 17 से अपनी 12वी की परीक्षा पास की है । उन्होने 12 वी में 94.4 फ़ीसदी अंक प्राप्त किए । नमन ने बताया कि आईएससी संस्थान में प्रवेश लेकर BSC रिसर्च के लिए काम करेंगे। नमन ने बताया JEE एडवांस के लिए दसवी के बाद से ही तैयारी शुरू कर दी थी ।
इस दौरान उन्होंने लगातार पढ़ाई की जिससे सवालों को हल करने की रफ़्तार तेज हो सके। इसके अलावा एन सीई आरटी के किताबों के साथ अपनी पढ़ाई जारी रखी। नियमित तौर पर अपनी पढ़ाई की अपडेट ऑनलाइन तरीक़े से व्यवस्थित करते रहे। नमन भौतिकी में शोध कार्य के लिए आइएससी संस्थान में प्रवेश लेकर अपना शोध कार्य करेंगे । इस मौक़े पर माता पिता व बहन मौजूद थे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |