नशा मुक्ति के लिए चलाया अभियान, ली शपथ।
😊 Please Share This News 😊
|
नजीबाबाद
नगर पंचायत साहनपुर स्थित राजा चरत सिंह इंटर कॉलेज में मंगलवार को नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती पर एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत नशा मुक्ति की शपथ ली गई।सबसे पहले नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए।प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहना चाहिए तथा दूसरों को भी नशे से दूर रहने को प्रेरित करना चाहिए।अरुण दीक्षित ने कहा कि नशा करने ने आर्थिक,सामाजिक,नैतिक और शारीरिक पतन होता है।शिक्षित समाज का दायित्व है कि वह स्वयं नशा के कुचक्र से दूर रहे तथा अन्य के लिए भी प्रेरणास्रोत बने।योगाचार्य अरुण राजपूत ने भी नशे के दुष्परिणामों को बताते हुए जनमानस को जागरूक करने का आवाहन किया।इस अवसर पर समस्त शिक्षकों व विद्यार्थियों ने एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत जीवन रक्षक प्रतिज्ञा ली।प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार,राजेश कुमार,चेतन स्वरूप,धर्मेंद्र कुमार,प्रदीप कुमार,अरुण दीक्षित,रजनीश सागर,रामबली,हरदेव सरोज,नसीम अहमद,नीरज कुमार,मनीषा आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |