लखनऊ- मूर्ति स्थापना को लेकर दो पक्षों मे विवाद, तनाव !
![](https://republichindustannews.com/wp-content/uploads/2020/10/feturedimagee.jpg)
😊 Please Share This News 😊
|
![](https://republichindustannews.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20231010-WA0383.jpg)
लखनऊ, । पुराना हैदराबाद कालोनी के काला काकर मोहल्ले में बुधवार सुबह मूर्ति स्थापना को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए। एक पक्ष के लोग वहां मूर्ति की स्थापना कर रहे थें। वहीं दूसरे पक्ष के लोग इसका विरोध कर रहे थे। दोनों पक्षों ने जमकर हंगामा-बवाल किया। इस दौरान धक्कामुक्की और नारेबाजी भी जमकर हुई। बवाल की सूचना पर पुलिस, नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने लाठी पटककर हंगामा कर रहे लोगों को भगा दिया। बवाल की आशंका से मौके पर पीएसी और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
इंस्पेक्टर महानगर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह काला काकर में नाले के पास सुमित कश्यप और उनके साथी नीम के पेड़ के पास चबूतरा बनाकर मूर्ति स्थापित कर रहे थें। इस पर मोहल्ले में रहने वाले असलम, सब्बू, जमीतुल समेत अन्य लोगों ने विरोध किया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शोर सुनकर सुमित पक्ष से करीब 70-80 लोग और दूसरे पक्ष से भी करीब इतने ही लोग इकट्ठे हो गए। वह हंगामा और नारेबाजी कर रहे थे। देखते-देखते दोनों पक्षों में धक्का मुक्की शुरू हो गई। बवाल की सूचना पर इंस्पेक्टर महानगर, एसीपी महानगर समेत भारी पुलिस बल और नगर निगम से एरिया सुपरवाइजर करन पहुंचे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |