शुलभ शौचालय न होने से मुसाफिरों को परेशानी
😊 Please Share This News 😊
|
संभल जनपद की नगर पंचायत बबराला मे शुलभ शौचालय न होने से मुसाफिरों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। देश मे छोटे – बड़े सभी नगरों मे मुख्य चौराहों और बस स्टैंड पर शुलभ शौचालय दिखायी दे जाते हैं जिससे वहाँ से गुजरने बाले यात्रियों को टॉयलेट या लघुशंका लगने पर परेशानी न हो।
बबराला मे एक ही मुख्य चौराहा है और बहीं पर बस स्टैंड जहाँ पर मुरादाबाद, चंदौसी, हाथरस, अलीगढ़, आगरा डिपो की बसें रुकती हैं। यहाँ से दिल्ली और नोएडा को भी बसों की डायरेक्ट सेवा है। बबराला चौराहे से दिन भर मे हज़ारों यात्री गुजरते हैं। यदि किसी यात्री को टॉयलेट जाने की जरूरत पड़े तो ऐसे मे वो कहाँ जाये ??
इन्दिरा चौक और बस स्टैंड के नजदीक एक खाली प्लॉट पड़ा हुआ जहाँ पुरुष ही नही बल्कि महिलायें भी खुले मे टॉयलेट जाने के लिये मजबूर हो जाती हैं। एक ओर जहाँ सरकार घर घर शौचालय (इज्जतघर) वनवा रही है बहीं दूसरी ओर बबराला मे यात्री महिलायों को खुले मे टॉयलेट जाने को मजबूर होती हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार नगर पंचायत मे इसकी शिकायत की है लेकिन न तो नगर पंचायत अध्यक्ष ने और न ही अधिशासी अधिकारी ने कभी इसको गंभीरता से लिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |