अवैध खनन को रोकने के लिए ई.मेल आईडी भी की गई जारी।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 10 अप्रैल (अरुण शर्मा)। फरीदाबाद जिले में अवैध खनन को रोकने के लिए खनन एवं भू-विज्ञान विभाग की ओर से टोल फ्री नंबर के बाद अब ई.मेल आईडी भी जारी की गई है। मेल आईडी पर फरीदाबाद, गुडगांव व नूंह जिले में अवैध खनन करने वालों की लिखित शिकायत दी जा सकेगी।
फरीदाबाद की जिला खनन अधिकारी कमलेश ने बताया कि अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए विभाग की ओर से ई.मेल अरावलीबचाओएफजीएन एट द रेट जीमेल डॉट कॉम जारी की गई। इस मेल आईडी पर खनन करने वालों की शिकायत और फोटो भेजे जा सकते हैं। जिस पर विभाग की ओर से तत्काल रूप से कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले जिला फरीदाबाद, गुडगांव व नूंह में अवैध खनन को रोकने के लिए एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है, जोकि 1800.180.5530 है। इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति 24 घंटे अवैध खनन की शिकायत दे सकता है। सूचना देने वाले व्यक्ति की जानकारी को पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |