भाजपा सरकार लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है – ललित नागर
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 10 अप्रैल (अरुण शर्मा)। तिगांव क्षेत्र की बाबा सूरदास कालोनी में व्याप्त मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर स्थानीय निवासियों ने एक नुक्कड सभा का आयोजन किया गया। सभा में मुख्य रूप से क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर को आमंत्रित किया गया और उन्हेें कालोनी की समस्याओं के बारे में अवगत कराया। स्थानीय निवासियों ने पूर्व विधायक श्री नागर को बताया कि उनकी कालोनी में आठ सालों में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ, सडक़ें टूटी हुई है, जिनमें अक्सर गंदा पानी भरा रहता है, जिसके चलते मक्खी-मच्छर पनपने लगे है और लोग बीमार हो रहे है। वहीं गर्मियों का मौसम शुरू होते ही कालोनी में पीने का पानी का संकट भी गहरा गया है, पानी के लिए निजी टैंकरों पर उन्हें निर्भर रहना पड़ता है जो कि मनमाने दामों पर पानी बेचते है। इसके अलावा बिजली की तारें झुकी हुई है, जिससे अक्सर हादसे का डर रहता है। इन समस्याओं के बारे में वह कई बार स्थानीय पार्षद व अधिकारियों से अवगत करवा चुके है, मगर उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंंगती।
लोगों की समस्याएं सुनने के बाद पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि भाजपा सरकार लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। पिछले आठ सालों में भाजपाईयों की स्वयंभू स्मार्ट सिटी का विकास केवल कागजों में हुआ है, जबकि जमीनी स्तर पर हालात बद से बदत्तर है।
वहीं उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को लेकर वह संबंधित अधिकारियों से मिलकर इन्हें दूर करवाने का भरसक प्रयास करेंगे। इस मौके पर विजय पहलवान, बिजेंद्र ठाकुर, हेमराज कौशिक, काकू भाई, राजेंद्र दूबे, विकास त्रिपाठी, सुभाष गौतम, सत्य कौशिक, सतीश ठाकुर सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |