भगवान परशुराम जाति विशेष के नही, सर्व समाज के आराध्य देव हैं–नवनीत गाँधी।
😊 Please Share This News 😊
|
बबराला(संभल) नगर मे आज ब्राह्मण धर्मशाला में सर्व समाज के भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव कोरोना महामारी की दूसरी लहर एंव लॉकडाउन होने के कारण केंद्रीय सरकार व राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए 14 मई 2021 अक्षय तृतीया बालें दिन चुनिंदा लोगों ने मास्क पहनकर विधि-विधान से घी का दीपक जलाकर एवं परशुराम जी के चित्र पर माल्यार्पण – पुष्प चढ़ाकर पूजा अर्चना करके बनाई उसके बाद प्रसाद वितरण किया समाज सेवक नवनीत गाँधी ने कहा भगवान परशुराम किसी जाति विशेष के ना होकर सर्व समाज के भगवान हैं और सभी के लिए पूज्यनीय है कुछ लोग राजनीति फायदा उठाने के लिए सिर्फ अपने आराध्य देव बताते हैं यह गलत है क्योंकि महापुरुष तो महापुरुष होते हैं उनके लिए सभी जातियां सभी प्राणी एक समान होते हैं इसलिए सभी उनका जन्मोत्सव बनाते हैं सुरेंद्र शर्मा जी ने परशुराम जी के जीवन चरित्र और पराक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा भगवान परशुराम के आदर्शो का अनुसरण कर ही हम समाज में सामाजिक समरसता का भाव पैदा कर सकतें हैं भगवान परशुराम ने धर्म की रक्षा एवं अन्याय समाप्त करने का व्रत लिया था हम राष्ट्र की रक्षा के लिए भगवान परशुराम से प्रेरणा ले कहा जाता है भगवान परशुराम आज भी जीवित हैं।
इस कार्यक्रम में पंडित हरीश गौतम राष्ट्रीय महासचिव अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण समाज नंदकिशोर शर्मा मैनेजर शिवनारायण शर्मा मैनेजर नवनीत गांधी समाज सेवक सुरेंद्र शर्मा मंत्री मनोज शर्मा जिला समरसता प्रमुख विश्व हिंदू परिषद आदि चुनिंदा लोग रहें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |