विधायक के सेक्टर प्रभारी की गुंडागर्दी
|
😊 Please Share This News 😊
|

धनारी (संभल)गुन्नौर तहसील के थाना धनारी मे लगने बाले गांव भैयापुर मे विधायक के सेक्टर प्रभारी की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है।सेक्टर प्रभारी गजेंद्र पुत्र मंगली भैयापुर का निवासी है।
गांव के ही दो युवक विकास और उसका चचेरा भाई अवनीश पुत्र नेकपल सिंह सुबह करीब 10.00 बजे गांव मे ही सुम्मेरी पुत्र भरतारी का हाल चाल जानने उसके घर गये। तभी गजेंद्र 8 – 10 लोगों के साथ वहाँ पहुँच गया। सभी के हाथों मे लाठी डंडे थे।उन्होंने गालियां देते हुए विकास और अवनीश को घेर लिया और उनपर हमला बोल दिया जिससे दोनों युवकों के सिर मे काफी चोट आयीं और उन्हें धनारी पुलिस ने डॉक्टरी के लिये संभल जिला अस्पताल भेज दिया।
बता दें कि पीढित पक्ष की गजेंद्र से काफी समय से रंजिश चल रही थी जिसके चलते घटना को अंजाम दिया गया।पीढित पक्ष की तरफ से उनके भाई सुमित पुत्र ऋषिपाल ने धनारी थाने मे गजेंद्र और विजेंद्र पुत्र मंगली, हरिज्ञान पुत्र गजेंद्र, हरीश पुत्र विजेंद्र, वीरसिंह पुत्र धर्मपाल और जयकिशन पुत्र मदनलाल के विरुद्ध तहरीर दी। पुलिस ने सम्बंधित धाराओं मे मुकदमा दर्ज करके सभी आरोपियों के घर दविश दी लेकिन सभी आरोपी पुलिस के पहुँचने से पहले ही अपने घरों से फरार हो गये। आरोपियों की तलाश जारी है।
|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |

