होली की हार्दिक शुभकामनाएं
😊 Please Share This News 😊
|
समस्त क्षेत्रवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं
भाईयो और बहनों, होली का त्योहार हिन्दू धर्म के बड़े बड़े त्योहारों मे से है। इस त्योहार को हम लोग सदियों से हर्सोउल्लास से मनाते आ रहे हैं। ये त्यौहार भाईचारा बढ़ाता है और हम आपसी मतभेदों को भुलाकर एक दूसरे से गले मिलते हैं। लेकिन आप सब जानते हैं कि covid 19 महामारी पूरे विश्व मे एक वर्ष से ज्यादा समय से फैली हुई है। इससे अब तक लाखों लोग अपनी जान गवां चुके हैं। हालांकि इसका टीका भारत सहित कुछ देशों मे विकसित हो चुका है और देश मे तेजी से वैक्सीनेशन चल रहा है। लेकिन देश के करीब एक अरब पैंतीस करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने मे अभी वक़्त लगेगा । तब तक social distancing और मास्क ही इसका वचाब है। इसलिये मेरी आप सभी लोगों से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि इस बार होली पर गले मिलने की वजाय हाथ जोड़कर एक दूसरे को दूर से होली की बधाई दे और social distancing का पालन करें। खुद भी सुरक्षित रखे और दूसरों को भी। धन्यबाद
आपका अपना ——संजीव गोयल
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |