फार्म हाऊस के केयरटेकर ने रोटी देने में देरी करने पर चलाई गोली।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 1 जून (अरुण शर्मा)। फार्महाउस में चल रही बर्थडे पार्टी के दौरान पड़ोस के फार्म हाऊस का केयरटेकर ने हलवाई से रोटी देने में देरी करने पर गुस्सेे में आकर गोली चला दी। इस हादसे में गोली हलवाई के पैर में लगी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। थाना तिगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
पीडि़त हलवाई प्रवेश ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसने सैनिक फार्म अमीपुर तिगांव में बर्थडे पार्टी का काम लिया हुआ था। शाम को करीब 7. 30 संजय नामक लडक़ा जो वहां केयरटेकर का काम करता है हलवाई के पास आया तथा आरोपी ने उसे 10-12 लोगों का खाना पैक करने के लिए कहा। हलवाई ने सब्जी पैक कर दी और कहा कि रोटी में थोड़ा टाइम लगेगा। इस बात पर संजय को गुस्सा आ गया और उसने अपनी जेब से कट्टा निकालकर हवाबाजी में हलवाई पर फायर किया जिसमें 1 गोली हलवाई के दाहिने पैर में जा लगी। गोली लगते ही हलवाई ने जब शोर मचाया तो आरोपी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। पीडि़त हलवाई ने बताया कि उसके साथ उसके दो साथी और भी थे जो उसके साथ ही फरार हो गए। पुलिस द्वारा पीडि़त की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपी की धरपकड़ करके उसके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |