दिल्ली से लापता होकर फरीदाबाद आया 18 वर्षीय युवक परिजनों को सौंपा।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 2 मई (अरुण शर्मा)। एनआईटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता उनकी टीम ने दिल्ली से लापता होकर फरीदाबाद आए 18 वर्षीय एक नवयुवक को वापिस उसके परिजनों तक पहुंचाया है।
थाने की टीम रात के समय नीलम चौक के पास के पास गश्त कर रही थी कि उन्हें एक नवयुवक लावारिस हालत में घूमते हुए दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा लडक़े के पास जाकर उसके रात के समय में घूमने का कारण पूछा तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया। बातचीत करने पर पता चला कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है और वह किसी भी बात का सही से जवाब नहीं दे पा रहा है। उसकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस टीम उसे अपने साथ लेकर थाने आ गई और उसे अपने विश्वास में लेने के लिए बिस्किट का पैकेट खिलाया और पूछताछ करने की कोशिश की परंतु वह कुछ भी जवाब नहीं दे पाया। इसके पश्चात पुलिस टीम ने जब अखबार चेक किया तो उसमें लडक़े के गुम होने का इश्तिहार छपा हुआ था जिससे पुलिस को लडक़े के दिल्ली का जीटीबी नगर एरिया का होने का पता लगा और उन्होंने दिए गए फोन नंबर पर संपर्क करके लडक़े की पहचान उसके परिजनों से करवाई जिन्होंने तुरंत लडक़े को पहचान लिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |