पांच दिन से लापता नाबालिग लड़की सकुशल बरामद।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 2 मई (अरुण शर्मा)। सिटी बल्लभगढ़ थाने व क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सरजीत सिंह की टीम ने 5 दिन से लापता एक नाबालिग लडक़ी को सकुशल बरामद करके उसके परिजनों तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है।
विगत 28 अप्रैल को सिटी बल्लभगढ़ थाने में लडक़ी के परिजनों ने शिकायत दी थी जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी लडक़ी 26 अप्रैल से लापता है और उन्होंने उसे ढूंढने की हर संभव कोशिश की परंतु उन्हें उसकी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए गुमशुदगी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके थाना प्रभारी ने लडक़ी की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया। लडक़ी की तलाश के लिए क्राइम ब्रांच कैट टीम से संपर्क स्थापित करके उनसे मदद मांगी गई। इसके पश्चात क्राइम ब्रांच कैट टीम ने गुप्त सूत्रों व तकनीकी के आधार पर नाबालिग लडक़ी को सिटी बल्लभगढ़ बस स्टैंड से सकुशल बरामद कर लिया। लडक़ी को उसके परिजनों से मिलवाया गया जहां उसने बताया कि वह परिजनों द्वारा डांटने के कारण उनसे नाराज थी और इसलिए वह बिना बताए घर छोडक़र चली गई थी। परिजनों द्वारा लडक़ी को समझाया गया और समझा-बुझाकर उसे उसके परिजनों के हवाले किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |