विश्व जल दिवस पर नीतीश अग्रवाल ने रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम का उद्घाटन किया।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 22 मार्च (अरुण शर्मा)। विश्व जल दिवस के अवसर पर आज डीसीपी मुख्यालय नीतीश अग्रवाल ने रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम का उद्घाटन किया और अवेयरनेस वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विशाल डिगरा चैयरमैन गुडईयर कंपनी, वर्षा जैन गुडईयर से, तहसीन जाहिद, चांदनी बेदी डारेक्टर नव ज्योति फाउण्डेसन ने हार्वेस्ट सिस्टम व महिला सुरक्षा के बारे में अपने विचार रखे। इस अवसर पर एसीपी मोनिका महिला सुरक्षा, एसीपी मुनीश सहगल बल्लबगढ़, एसएचओ सेक्टर-8 नवीन कुमार, एसएचओ साइबर क्राइम बल्लभगढ़ जोन इंस्पेक्टर नवीन कुमार, तीनों महिला थाना प्रबंधक इंस्पेक्टर गीता, इंस्पेक्टर माया, इंस्पेक्टर इंदु बाला और दुर्गा शक्ति की टीम एवं गुड ईयर मैनेजमेंट के ओशो, अमित व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह वैन महिला विरुद्धए अपराध, नशा तस्करी व रोड सेफ्टी यातायात नियमों और जनहित से जुड़े मुद्दों के बारे में फरीदाबाद पुलिस द्वारा चलाए जाने वाले जागरूकता के प्रोग्रामों के बारे में आमजन तक पहुंचाएगी।
मुख्य अतिथि डीसीपी मुख्यालय ने कहा कि फरीदाबाद पुलिस ने महिला सुरक्षा के लिए फरीदाबाद पुलिस ने प्रत्येक जोन में महिला थाना खोले है और तीनों जॉन में दो.दो महिला सुरक्षा के लिए डीएसआरएफ की कुल 6 टीम लगाई हुई है। दुर्गा शक्ति टीम को स्पाई कैमरे भी दिए जाएगे जो मनचलों पर काबू किया जा सके। प्रत्येक थाना में महिला हेल्प डेक्स बनाई है जिसके लिए दो पुलिस कर्मी नियुक्त किए गए है। महिला शोषण की शिकायत आप किसी भी थाने में दे सकते है।
इसके साथ ही थाना सेक्टर-8 में, आदर्श नगर व शहर बल्लबगढ़ में गुडईयर कंपनी द्वारा बनाए गए हार्वेस्ट सिस्टम का भी उद्घाटन किया गया। अवेयरनेस वैन फरीदाबाद के सभी कॉलेजों, स्कूलो, यूनिवर्सिटीयों व मार्किट में जाएगी। इस वैन से समय-समय पर महिला विरुद्ध, अपराध, नशा तस्करी व रोड सेफ्टी यातायात नियमों के संबंध में जागरुक करेगी। दुर्गा शक्ति की टीम प्रत्येक दिन अपने अपने एरिया में नम्बर से अवेयरनेस वैन को साथ ले जाकर लोगो में अवेयरनेस फैलाने का काम करेगी। डीसीपी मुख्यालय ने गुड ईयर कंपनी का धन्यवाद किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |