अडानी के हाथों की कठपुतली न बने हरियाणा सरकार – विधायक नीरज शर्मा
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 2 मार्च (अरुण शर्मा)। एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि अडानी के हाथों की कठपुतली ना बने हरियाणा सरकार। विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि हुड्डा साहब की सरकार में अडानी से समझौता हुआ था, 25 साल के लिए 2.94 पैसे में प्रति दिन 3.5 करोड यूनिट बिजली देगा जोकि उसने नहीं दी। इस सरकार से हुड्डा सरकार द्वारा किए गए करार को संभाला नहीं गया। माननीय न्यायालय ने भी अदानी पर लगभग 1000 करोड रूपए का जुर्माना लगाया है, लेकिन सरकार ने उसके बावजूद केबिनेट ने जुर्माना माफ कर दिया और अब सप्लीमेंट्री एग्रीमेंट सरकार करने जा रही है क्यों। जब पहला समझौता 2.94 पैसे का था तो सरकार अब 3.20 पैसे प्रति यूनिट क्यों खरीदने का एग्रीमेंट कर रही है। विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि 224 मैगावाट बिजली छोड़ दी और उसके बदले 12.12 रूपए प्रति यूनिट बिजली खरीदी जिसके बदले सरकार का कई करोडो रूपए का नुकसान हुआ। विधायक नीरज शर्मा ने सरकार को कहा कि हरियाणा के हितों को ना बेचे सरकार, अडानी के हाथों की कठपुतली बनकर कोई काम करें, सरकार जनता के हितों को ध्यान में रखकर ही कार्य करें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |