आगंवाडी केन्द्र से सामान चोरी करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 19 फरवरी (अरुण शर्मा)। क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल की टीम ने आगंवाडी केन्द्र से सामान चोरी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों नें लाला और नरेन्द्र उर्फ बेंदा का नाम शामिल है। आरोपी लाला फरीदाबाद के गांव कबूलपुर का तथा आरोपी नरेन्द्र उर्फ बेंदा गांव जसाना का रहने वाला है। दोनों आरोपियों को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना गांव जसाना से थाना भूपानी के चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियो से पूछताछ में चोरी किया गया सामान के पुराने मकान से 2 गैस सेलेंडर, चीनी का कट्टा, इंवेटर बैटरी और 14 तेल के टीन बरामद किया गया है। दोनों आरोपी नशा के आदी है नशा की पूर्ति के लिए आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |