सखी क्लब द्वारा थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो के लिए एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 19 फरवरी (अरुण शर्मा)। आज सखी क्लब द्वारा थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो के लिए एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कैंप में महिला वर्ग ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। जैसा की नाम से ही है सखी क्लब इस क्लब की सारी सदस्य महिलाऐं ही है। समाज के हर वर्ग की सहायता करना इनका उद्देश्य है। यह क्लब पिछले 25 वर्षो से समाज सेवा में निस्वार्थ अग्रसर है। क्लब की प्रधान निशा गर्ग ने बताया कि उनका क्लब थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो के लिए रक्त व दवाइयों का इंतजाम करने में हमेशा आगे रहता है। आज भी जो रक्त एकत्र हुआ वो सारा थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो को निशुल्क मिलेगा।
आज के कैंप में फाउंडेशन अगेंस्ट थेलासीमिया के प्रधान हरीश रतरा व महा सचिव रविंद्र डुडेजा ने उपस्थित महिलाओं व रक्तदाताओं को विस्तार से थैलासीमिया के बारे में बताया कि किस प्रकार हम थैलेसीमिया मुक्त भारत का सपना पूरा कर सकते है। आज के कैंप में निशा गर्ग, विजेंद्र गर्ग, इशिता गर्ग, मोनिका गर्ग, संतोष गर्ग, विनय अग्रवाल, निशा अग्रवाल, कुणाल बहारी, रीता बहारी, निधि गोयल, विकास गोयल, सोनिया गुप्ता, संजाना जैन, पंकज जैन, नीतू गुप्ता, मोहन सुतार, राम इंदलकर, पूजा बंसल, नम्रता मित्तल आदि उपस्थ्ति थी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |