आरोपी 2.840 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 29 जनवरी (अरुण शर्मा) क्राइम ब्रांच 30 प्रभारी की टीम ने अवैध गांजा तस्करी के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए आरोपी का नाम यशवीर(25) है जो उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला है और फिलहाल फरीदाबाद के खेडीपुल एरिया में किराए के मकान पर रह रहा था। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए खेडीपुल सब्जी मंडी एरिया से आरोपी को गांजे सहित काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से 2.840 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पूछताछ करने पर आरोपी कोई जवाब नहीं दे पाया जिसके पश्चात आरोपी को थाना खेड़ी पुल में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछता शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी खुद गांजा पीता है। अधिक पैस कमाने के लालच में आकर गांजा बेचता है। आरोपी वाटा पुल के नीचे किसी ट्रक ड्राइवर से 14500/-रु में गांजा खरीद कर लाया था। आरोपी पहले भी एक दो बार गांजा बेच चुका है। आरोपी गांजे की छोटी छोटी पुड़िया बनाकर बेचने का काम करता है। आरोपी किसी प्राईवेट कम्पनी में काम करता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |