थैलासीमिया ग्रस्त बच्चों के लिए एक रक्तदान शिविर का किया आयोजन।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 29 जनवरी (अरुण शर्मा)। थैलासीमिया ग्रस्त बच्चों के लिए एक रक्तदान शिविर का आयोजन गुरुद्वारा वजीरस्थान एनएच 2 ई ब्लॉक फरीदाबाद में किया गया। इस अवसर पर अवसर था गुरुद्वारा वजीरिस्तान के प्रधान सुशील भाटिया व उनकी धर्मपत्नी सुशीला ने रक्तदान किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब फरीदाबाद हेरिटेज अनूप गर्ग, मनोज गुप्ता, डीपी गर्ग, संदीप गोयल ने सुशील भाटिया को पुष्पगुच्छ भेंट किया। शिविर में लोगों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और रक्तदान किया और सभी ने आश्वासन दिया कि जब भी थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों की रक्त की जरूरत होगी वह रक्तदान करने आएंगे।
इस अवसर पर समाज सेवक सुशील भाटिया, समाज सेवक राधे श्याम भाटिया, समाज सेवक संजीव ग्रोवर, बन्नूवाल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान राकेश भाटिया, समाज सेवक रवि भाटिया, मनजीत सिंह भाटिया, सनी भाटिया, मुकेश भाटिया, समाज सेवक कैलाश गुगलानी, समाज सेवक भाटिया समाज सेवक सरदार मोहन सिंह भाटिया मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |