महिलाओं पर भद्दे कमेंट पास करने वाले मनचलों को काबू कर सिखाया सबक।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 20 जनवरी (अरुण शर्मा)। महिला पुलिस थाना सेंट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर गीत की टीम ने महिलाओं पर भद्दे कमेंट पास करने वाले 2 मनचलों को काबू करके अच्छा सबक सिखाया है।
काबू किए गए आरोपियों में फरीदाबाद के रहने वाले अनुज कुमार और कृष का नाम का शामिल है। इन आरोपियों को सेंट्रल एरिया में स्थित टाउन पार्क और सेक्टर-31 के एरिया से काबू किया है। ऐसे मनचलों को काबू करने के लिए महिला पुलिस कर्मी सादी वर्दी में मौजूद रहते हैं। इसी प्रकार महिला थाना एनआईटी तथा दुर्गा शक्ति की टीम ने पार्क और मार्किट से 2 मनचलों को काबू किया। छेड़छाड़ करने वाले युवकों के परिजनों को थाने बुलाया गया तथा उन्हें सख्त हिदायत देते हुए चेतावनी दी गई कि यदि अगली बार वह ऐसी हरकत करते पाए गए तो उन उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |