चोरी तथा धोखाधड़ी के मुकदमे में एक आरोपी को किया गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 31 दिसम्बर (अरुण शर्मा)। क्राइम ब्रांच 65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश की टीम ने चोरी तथा धोखाधड़ी के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम विकास है जो यूपी के औरैया जिले का रहने वाला है। 20 दिसंबर को आरोपी के खिलाफ तिगांव थाने में धोखाधड़ी तथा चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी ने अपने मालिक संदीप का मोबाइल फोन चोरी करके उसमें से 90 हजार रुपए फोन-पे के माध्यम से अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए थे। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की गई। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को पकडऩे के लिए अपना जाल बिछाया जिसमें आरोपी फंस गया। आरोपी को काबू करके उससे मामले में पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी लगभग बाहरवीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है। पीडि़त ठेकेदार संदीप भवन निर्माण के ठेके लेता है और बहुत कम पढ़ा लिखा है। आरोपी विकास ठेकेदार संदीप को लेबर उपलब्ध करवाता था और ठेकेदार संदीप का सारा लेन-देन विकास ही देखता था तथा उसके फोन से जो भी पैसे किसी को ट्रांसफर करने होते थे वह विकास ही करता था। 17 दिसंबर को विकास के मन में लालच आ गया और उसने मंझावली मोड पर खड़ी ठेकेदार की स्विफ्ट गाड़ी से उसका मोबाइल चोरी कर लिया और वहां से फरार हो गया। उसने फोन-पे के माध्यम से संदीप के अकाउंट से अपने खाते में पैसे ट्रांसफर कर लिए। ठेकेदार को जब इस बात का पता चला तो उसने पुलिस को इसकी शिकायत दी जिसके पश्चात क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसके खाते से ट्रांसफर किए गए सारे पैसे उसने खर्च कर दिए हैं। पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से पीडि़त संदीप का मोबाइल बरामद करके आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |