6 महीने पहले लापता हुए 15 वर्षीय नाबालिग लडक़े को सकुशल बरामद कर परिजनों तक पहुंचाया।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 31 दिसम्बर (अरुण शर्मा)। क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सरजीत सिंह की टीम ने 6 महीने पहले लापता हुए 15 वर्षीय नाबालिग लडक़े को सकुशल बरामद करके उसके परिजनों तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि नाबालिग लडक़ा 24 जून 2022 को बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन से दिल्ली घूमने के लिए निकला था जो दिल्ली की भीड़ में कहीं लापता हो गया। लडक़े के माता-पिता उसकी तलाश कर रहे थे परंतु किसी को उसके बारे में नहीं पता था। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर तैनात पुलिस कर्मियों को जब वह लडक़ा लावारिस हालत में घूमता हुआ दिखाई दिया तो उन्होंने उससे पूछताछ की। जीआरपी पुलिस की टीम बच्चे को दिल्ली के मयूर विहार में स्थित बाल कल्याण समिति के समक्ष लेकर गई जिन्होंने फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच कैट टीम को इसकी सूचना दी। क्राइम ब्रांच की टीम ने सूचना मिलते ही गुमशुदा बच्चे के परिवार के बारे में पता लगाया और उन्हें लेकर बाल कल्याण समिति मयूर विहार पहुंची जहां पर लडक़े के परिजनों ने लडक़े को देखते ही उसे गले से लगा लिया। लडक़े के परिजनों से वापस पाकर बहुत खुश थे। क्राइम ब्रांच की टीम लडक़े को लेकर फरीदाबाद पहुंची। लडक़े ने बताया कि वह घूमने के लिए दिल्ली गया था परंतु वहां जाकर लापता हो गया। लडक़े के परिजनों अपने बच्चे को वापस पाकर बहुत प्रसन्न हुए और पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |