चिन्हित अपराध के तहत मामलों की कर ली गई पहचान : एसीएस गृह एसएस प्रसाद
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 21 दिसम्बर (अरुण शर्मा)। एसीएस गृह टीवी एसएस प्रसाद ने कहा कि चिन्हित अपराधों में आन लाइन कनविक्शन होने पर हर महीने प्रेस कॉन्फ्रेंस करवाना सुनिश्चित करें ताकि जनता को पता चलता रहे कि अपराध करने की क्या सजा मिलती है। साथ ही खूंखार अपराधियों की सुनवाई भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए करवाएं। जिससे सरकार का कीमती समय और साधन बर्बाद ना हो।
एसीएस गृह टीवीएसएस प्रसाद गत सायं विडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये जिलावार चिन्हित अपराधों की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि फरीदाबाद जिले में अभी तक 9 केस अंडर ट्रायल चल रहे हैं। परन्तु अभी एक में भी कनविक्शन नहीं हुई है।
एसीएस गृह टीवीएसएस प्रसाद वीडियो कॉन्फ्रेंस में निर्देश दिए हैं कि सभी केसों को फास्ट्रेक मोड पर सुनवाई करवाने की कोशिश करें।
हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह एसएस प्रसाद ने कहा कि हरियाणा में जिला स्तरीय समितियों की सिफारिशों के आधार पर अक्टूबर 2018 में योजना शुरू होने के बाद से राज्य स्तरीय समिति द्वारा मामलों का चयन किया गया है।
इसके साथ उन्होंने कहा कि यह योजना बेहद गंभीर और सनसनीखेज अपराधों की पहचान करने के लिए शुरू की गई थी, जो एक संस्थागत तंत्र के माध्यम से आरोपी व्यक्तियों की सजा को सुरक्षित करने के लिए त्वरित और उचित परीक्षण सुनिश्चित करने के लिए जनता के मानस पर प्रतिकूल प्रभाव डालती हैं।
हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह ने एक-एक करके जिलावार राज्य स्तरीय समिति ने चिन्हित अपराध के तहत चयनित मामलों की सुनवाई में हुई प्रगति की समीक्षा की और अभियोजन में आने वाली बाधाओं की पहचान की और सुधारात्मक उपाय किए।
अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह एसएस प्रसाद ने कहा कि चिन्हित अपराध के तहत चयनित मामलों का जिला स्तर पर पालन किया जा रहा है। ताकि आरोपियों की दोष सिद्धि सुनिश्चित करने के लिए त्वरित और उचित सुनवाई सुनिश्चित की जा सके। प्रसाद ने चिन्हित अपराध योजना के तहत विभिन्न मामलों की प्रगति की समीक्षा के लिए राज्य स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान उन्होंने यह भी अवगत कराया गया कि चयनित मामलों में से कुछ मामलों का निर्णय न्यायालयों द्वारा किया गया है।
विडियो कॉन्फ्रेंस में जिला फरीदाबाद के चिन्हित केसों की सुनवाई के बारे में
डीसी विक्रम सिंह ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
विडियो कॉन्फ्रेंस में डीसी विक्रम सिंह, जेल अधीक्षक जय किशन छिल्लर, डीए सत्येंद्र सहित बैठक से जुड़े अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |