एडीसी ने परिवार पहचान पत्र के डाटा सत्यापन के लिए तीन दिवसीय कैंपों को लेकर अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश, 266 स्थानों पर लगाए जाएंगे नि:शुल्क कैम्प।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 15 दिसम्बर (अरुण शर्मा)। एडीसी अपराजिता ने कहा कि जिलेभर में 266 स्थानों पर परिवार पहचान पत्र में डाटा सत्यापन करवाने व दस्तावेंजों में सुधार के लिए 16 से 18 दिसंबर तक जिले फरीदाबाद में प्रत्येक गांव और शहर में वार्ड स्तर पर कैंपों का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित किया जाए। जिससे नागरिकों की परिवार पहचान पत्र संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके। उन्होंने वहां तैनात कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरल केंद्र में विभिन्न कार्यों के लिए आने वाले नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। साथ ही सभी कर्मचारी नागरिकों के साथ उचित व्यवहार करें। नागरिकों को निर्धारित समयावधि में सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएं।
आपकों बता दें सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार गत 10 व 11 दिसम्बर को भी जिले फरीदाबाद में परिवार पहचान पत्र बनाने और उनकी त्रुटियां दूर करने के लिए 266 स्थानों पर लगाकर कैम्पों लगाकर लगभग 12000 परिवार पहचान पत्र अपडेट किए गए थे। इसी कड़ी में आज 16, 17 व 18 दिसम्बर को सभी 266 स्थानों पर लगाकर कैम्पों लगाकर लोगों के परिवार पहचान पत्र बनाने और उनकी त्रुटियां दूर की जाएगी। हरियाणा सरकार द्वारा आमजन की परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्याओं का समाधान व डाटा सत्यापित करने के लिए नागरिक संसाधन सूचना विभाग व फैमिली इंफोरमेशन डाटा रिपॉजिटरी, हरियाणा परिवार नियोजन प्राधिकरण के माध्यम से तीन दिवसीय विशेष कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कैंपों में सभी अपडेटेड परिवारों को हस्ताक्षरित परिवारों में बदलना, एफआईडीआर में मौजूद नहीं व गलत तरीके से मैप किए गए नागरिकों, परिवारों के डेटा को कैप्चर करना, सत्यापित की स्थिति वाले सभी नागरिकों के लिए दिव्यांग प्रमाणपत्र अपलोड करना, पीपीपी डेटा का सुधार, हरियाणा में रहने वाले परिवारों का पंजीकरण जो एफआईडीआर में नहीं है, एफआईडीआर में नॉट ट्रेसेबल के रूप में चिन्हित परिवारों का सत्यापन करना आदि कार्य होंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |