लघु नाटिका से दिया गंगा स्वच्छता का संदेश।
😊 Please Share This News 😊
|
नजीबाबाद
कस्बा साहनपुर स्थित राजा चरत सिंह इंटर कॉलेज में शासन के निर्देशानुसार गंगा अविरलता और स्वच्छता अभियान तहत जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से लघु नाटिका का मंचन करके गंगा को अविरल धारा में रखने व स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया।छात्राओं ने अपने मंचन में दर्शाया कि गंगा मैया हमें पूजनीय हैं।अंध विश्वास और कुरीति के तहत हम गंगा का प्रदूषित कर रहे हैं।इसके लिए व्यापक जागरूकता की जरूरत है।इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार,धर्मेंद्र कुमार,राजेश कुमार,चेतन स्वरूप,प्रदीप कुमार,अरुण दीक्षित,सना परवीन,नीरज कुमार,नसीम अहमद, शिवानी चौधरी,अरुण राजपूत,प्रियंका, हरदेव सरोज,रजनीश सागर, अर्बिना, इलमा,शिफा,मनीषा आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |