क्राइम ब्रांच की टीम ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 12 दिसम्बर (अरुण शर्मा)। क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव प्रभारी जगबीर सिंह की टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जसवंत तथा रामू का नाम शामिल है। दोनों आरोपी पलवल जिले के जेबाबाद गांव के रहने वाले हैं। दोनों आरोपी शातिर चोर हैं जो रात के समय मकान तथा दुकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को अवैध हथियार सहित काबू कर लिया। आरोपियों के कब्जे से एक देशी कट्टा तथा एक चाकू बरामद किया गया। आरोपियों को थाने लाकर उनके खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान सामने आया कि आरोपी बहुत ही शातिर चोर हैं जो पिछले करीब 10 वर्षों से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। दोनों आरोपी नशा करने के आदी हैं और नशे की आपूर्ति के लिए ही चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपी दिन के समय गलियों में घूमते रहते हैं और घूमते-फिरते घरों की रेकी करते हैं तथा रात के समय मौका मिलते ही चोरी की वारदात को अंजाम दे देते हैं।आरोपियों के खिलाफ फरीदाबाद, मेवात, पलवल तथा गुरुग्राम में चोरी की धाराओं के तहत 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपियों के कब्जे से चोरी की 2 मोटरसाइकिल तथा 19000 नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में दोबारा पेश करके जेल भेज दिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |