विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के बारे में बताया गया।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 12 दिसम्बर (अरुण शर्मा)। रोड़ सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत इंस्पेक्टर सविता रानी अपनी समस्त टीम के साथ राजकीय माध्यमिक विद्यालयए डीग में पहुंची। जहां पर उन्होंने छात्रों को रोड़ पर चलते समय जिन नियमों का पालन करना चाहिए उन सभी से अवगत कराया। सविता रानी ने उपस्थित दुर्गावाहिनी टीम के माध्यम से छात्राओं को आत्मसुरक्षा के पांच दावों की प्रेक्टिकल रूप से जानकारी दी। इसी के साथ 1930 बैंक सुरक्षा, 112 आपातकालीन, 1091 महिला हेल्प लाइन, 1098 चाल्ड हेल्प लाइन आदि विशेष नम्बरों की जानकारी देकर छात्रों को जागरूक रहने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय मुख्याध्यापक समर देशवाल ने इंस्पेक्टर सविता रानी का गीता पुस्तक भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय के रघु शास्त्री, मास्टर भवीचन्द, माया शर्मा, निशा रानी, सीमा रावत अध्यापक व तेजपाल यादव और धर्मवीर नम्बरदार गांव के गणमान्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |